Sunday, August 16, 2009

इन्‍फोसि‍स करेगी 10 लाख डॉलर के सौदे

सॉफ्टवेयर सेवाओं का नि‍र्यात करने वाली भारत की नंबर दो कंपनी इन्‍फोसि‍स इस ति‍माही में 10 लाख डॉलर के लगभग 15 सौदे करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि‍ इससे इन्‍फोसि‍स के आउटसोर्सिंग व्‍यवसाय को पुन: गति‍ मि‍लने की संभावना है।

कंपनी द्वारा मीडि‍या को दी गई जानकारी के अनुसार इन्‍फोसि‍स फि‍लहाल 12 से 15 सौदों पर बातचीत कर रही है। इन सौदों का देखते हुई उम्‍मीद की जा रही है कि‍ आर्थि‍क मंदी के कारण भारत के आउटसोर्सिंग व्‍यवसाय में आई गि‍रावट में कमी होगी।

कंपनी के अनुसार मूल्‍य नि‍र्धारण कुछ समय के लि‍ए अनि‍श्चि‍त रहेगा इसीलि‍ए इन्‍फोसि‍स की जापान, ऑस्‍ट्रेलि‍या, लाति‍नी अमेरि‍का और यूरोप में अधि‍ग्रहण पर नजर है जि‍ससे व्‍यवसाय का आवश्‍यक गति‍ मि‍ल सके।

इन्‍फोसि‍स के शेयर्स का बाजार मूल्‍य इस समय 2 करोड़ 50 लाख डॉलर है।

Friday, June 19, 2009

गूगल का माइक्रोब्‍लॉगिंग सर्च इंजि‍न

माइक्रोब्‍लॉगिंग सेवाओं को मि‍ली खासी लोकप्रि‍यता के बाद गूगल इन सेवाओं में आ रही असमानताओं की खाई पाटने के लि‍ए सटीक उपाय करने की तैयारी कर रहा है। गूगल ब्लॉग पर दी गई एक जानकारी के अनुसार गूगल एक ऐसी सेवा लॉन्‍च करने जा रहा है जो ट्वि‍टर जैसी माइक्रोब्‍लॉगिंग सेवाओं की सामग्री को सूचीबद्ध करेगी और उसे रेंक देगी।

ट्वि‍टर के मामले में माइक्रोब्‍लॉगिंग सेवाओं में एक खामी यह है कि‍ माइक्रोब्‍लॉगिंग ट्वि‍टर तक ही सीमि‍त है और दूसरी यह कि‍ वो परि‍णाम दि‍नांक के अनुसार सूचीबद्ध करती है।

हालाँकि‍, कुछ ऐसे भी सर्च इंजि‍न है जैसे ट्वीफाइंड और ट्विंग्‍ली, जो वि‍भि‍न्‍न स्‍तरों पर इंडेक्‍सिंग को ठीक करने और ट्वि‍टर पोस्‍ट को प्रासंगि‍कता के आधार पर सॉर्ट करने की कोशि‍श कर रहे हैं। लेकि‍न वो ज्‍यादा अच्‍छे नहीं हैं।

ब्‍लॉग में कहा गया है कि‍ माइक्रोब्‍लॉगिंग खोज सेवा भी गूगल ब्‍लॉग सर्च प्रोडक्‍ट की तरह ही कार्य करेगी। इसमें परि‍णाम प्रासंगि‍कता के आधार पर दि‍खाए जाएँगे और यह सेवा गूगल वेब सर्च इंजि‍न से जुड़ी हुई होगी। ब्‍लॉग पर ताजा पोस्‍ट में उपयोग कि‍ए गए कीवर्ड्स माइक्रोब्‍लॉगिंग यूनि‍वर्सल सर्च ग्रुप में ट्रि‍गर होंगे।

Thursday, June 18, 2009

सफारी 4 को जबरदस्‍त प्रति‍साद

नए इंटरनेट ब्राउजर सफारी 4 को लॉन्‍च होते ही जबरदस्‍त प्रति‍साद मि‍ला है। जारी होने के पहले तीन दि‍नो में ही इसकी 1 करोड़ 10 लाख प्रति‍यों को इंटरनेट से डाउनलोड कि‍या गया है। इसमें विंडोज के लि‍ए 60 लाख डाउनलोड्स भी शामि‍ल हैं।

एप्‍पल का सफारी 4 वि‍श्‍व का सबसे तेज, सबसे नया ब्राउजर है जो दुनि‍या की सबसे लेटेस्‍ट और एड्वान्स तकनीकी से बनाया गया है। इस तकनीक में नया नीट्रो जावास्‍क्रि‍प्‍ट इंजि‍न शामि‍ल है जो जावास्‍क्रि‍प्‍ट को इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 8 से लगभग आठ गुना तेजी से और फायरफॉक्‍स 3 से चार गुना से अधि‍क तेजी से एग्जीक्‍यूट करता है। सफारी एचटीएमएल वेब पेजों को इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 8 से लगभग तीन गुना से अधि‍क तेजी से और फायरफॉक्‍स 3 से तीन गुना अधि‍क तेजी से लोड करता है।

सफारी 4 में टॉप साइट्स, फुल हि‍स्‍ट्री सर्च और कवर फ्लो जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही इसमें ऑफलाइन तकनीकि‍यों के लि‍ए एचटीएमएल 5 सपोर्ट और उन्‍नत सीएसएस प्रभावों का भी सपोर्ट है। जि‍ससे नए वेब एप्‍लि‍केशंस सक्षम कि‍ए जा सकते हैं। इन नए वेब एप्‍लि‍केशंस में रि‍च मीडि‍या, ग्राफि‍क्‍स और फॉन्‍ट्स जैसी सुवि‍धाएँ हैं।

सफारी 4 पहला ऐसा ब्राउजर है जि‍सने वेब स्‍टेन्‍डर्ड प्रोजेक्ट के एसि‍ड3 टेस्‍ट को पास कि‍या है। इस टेस्‍ट में यह जाँच की जाती है कि‍ कोई ब्राउजर सीएसएस जावास्‍क्रि‍प्‍ट, एक्‍सएमएल और एसवीजी मानकों का कि‍तनी अच्‍छी तरह से पालन करता है जो वि‍शेष रूप से डायनामि‍क वेब एप्‍लि‍केशंस के लि‍ए बनाए गए हैं।

Friday, June 12, 2009

चीनी यूजर्स को एसटी-इरक्‍सन का तोहफा

एसटी-इरक्‍सन और उसकी चीनी सहायक कंपनी टी3जी ने सैमसंग के हाई एंड डि‍वाइस एम्‍राल्‍ड (जीसी - आई6320सी) के लि‍ए टीडी-एचएसडीपीए और एज प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराया है।

इसी के साथ सैमसंग मोबाइल के साथ एसटी-इरक्‍सन और उसकी चीनी सहायक कंपनी टी3जी ने अपनी भागीदारी को मजबूत कर ली है। सैमसंग के हाई एंड डि‍वाइस एम्‍राल्‍ड (जीसी - आई6320सी) हाल ही में लॉन्‍च कि‍या है। इससे चीनी यूजर्स अपने मल्‍टीमीडि‍या फोन्‍स पर हाई स्‍पीड मोबाइल इंटरनेट का मजा ले सकेंगे।

एसटी-इरक्‍सन के अध्‍यक्ष और सीईओ अलैन दुथील ने बताया कि‍ सैमसंग की यह लॉन्‍चिंग चीन में टीडी-एससीडीएमए आधारि‍त डेटा सर्वि‍स के वि‍कास के लि‍ए महत्‍वपूर्ण है। हमारी रणनीमि‍क साझेदारी चीनी उपभोक्‍ताओं को उनके मोबाइल पर ब्रॉडबैंड की अनोखी सुवि‍धा देगी।

एसटी-इरक्‍सन का मल्‍टीमीडि‍या प्‍लेटफॉर्म टी7210 सैमसंग के स्‍टायलि‍श एम्‍राल्‍ड फोन में जुड़ेगा। जि‍ससे यूजर्स को इंटरनेट से जुड़ी कई सुवि‍धाएँ मि‍लेंगी।

Thursday, June 11, 2009

बिना आईएमईआई वाले मोबाइल बंद होंगे

ई दिल्ली, भाषा। गृह मंत्रालय बिना आईएमईआई पहचान नंबर वाले चीनी मोबाइल फोनों के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर सकता है। इस तरह के हैंडसेटों का एक बड़ा हिस्सा चीन से आता है।

जिन फोनों में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल इक्विपमेंट पहचान आईएमईआई संख्या नहीं होती उन्हें सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। विशेषकर 26 नवंबर 2008 को मुम्बई में आंतकी हमले के बाद इनके इस्तेमाल को लेकर चिंता व्यक्त जा रही है।

शीर्ष सूत्रों ने आज कहा कि सुरक्षा खतरों के बावजूद किसी भी सरकारी एजेंसी ने वाणिज्य मंत्रालय से चीन से मोबाइल फोन के आयात पर प्रतिबंध की बात नहीं की है। सूत्रों ने कहा गृह मंत्रालय और न ही दूरसंचार कंपनियों ने ऐसे मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिये वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखा है।

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य मंत्रालय स्थायी तौर पर ऐसे मोबाइल फोन के आयात पर प्रतिबंध लगा सकता है और आयातकों के लिये आईएमईआई जरूरत को अनिवार्य कर सकता है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस मामले पर वह जल्द वाणिज्य मंत्रालय को लिखेंगे।

देश में तकरीबन 250 लाख ग्राहक चीन में बने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है। मोबाइल कंपनी एयरटेल और वोडाफोन पहले ही कह चुकी है कि वह बिना आईएमआईई संख्या वाले मोबाइल फोन से संपर्क का अस्वीकार करेंगी।

हैकिंग से बचने के लि‍ए नया सॉफ्टवेयर

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रोग्राम्‍स में सुरक्षा की 31 कमि‍यों को दूर करने के लि‍ए नया सॉफ्टवेयर जारी कि‍या है। दूसरी तरफ एडोबे सि‍स्‍टम्‍स ने अपने उत्‍पादों में मालफंक्शन होने के कारण उन पर हैकर्स की पहुँच की आशंका व्‍यक्त की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को विंडोज, ऑफि‍स और इंटरनेट एक्‍स्‍प्‍लोरर और व्‍यावसायि‍क उपयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर के मुख्‍य भागों की सुरक्षा संबंधी कमि‍यों को दूर करने के लि‍ए उपायों का खुलासा कि‍या। एडोबे ने रीडर और एक्रोबेट यूजर्स को नए संस्‍करणों से अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का सुझाव दि‍या है। यदि‍ पहले से उपलब्‍ध संस्‍करण आपके पीसी के संगत नहीं है तो अति‍रि‍क्त सॉफ्टवेयर भी उपलब्‍ध होगा।

एडोबे का कहना है कि‍ विंडोज पीसी वाले सि‍सटम्‍स के साथ-साथ एप्‍पल के मेसिंटोश कंप्‍यूटर्स को भी है। हैकर्स को जब सुरक्षा की दरारें मालूम हो जाती हैं तो वे सुरक्षा को भेदने के लि‍ए तुरंत मालेशि‍यस सॉफ्टवेयर बना लेते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर्स का उपयोग सायबर क्राइम में किया जाता है जैसे पहचान चोरी, स्‍पैम भेजना और कंप्‍यूटर्स का नि‍यंत्रण हथि‍याना।

सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का कहना है कि‍ अभी कुछ और ऐसे मालेशि‍यस सॉफ्टवेयर का पता लगाना बाकी है जि‍ससे कंप्‍यूटर की सुरक्षा को खतरा है।

अपने कंप्‍यूटर की सुरक्षा के लि‍ए यूजर इस सॉफ्टवेयर को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकि‍न यूजर को इन्‍हें अपने कंप्‍यूटर पर इंस्‍टॉल करने से पहले इनका परीक्षण करना होगा।

वेब 2.0 शब्द ने पाया 10 लाखवाँ स्थान

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े नए शब्द "वेब 2.0" ने अँगरेजी भाषा के शब्दों में 10 लाखवाँ स्थान प्राप्त किया है। 10 लाखवाँ शब्द बनने की दौड़ में कई शब्द शामिल थे जिनमें दूसरे नंबर पर "जय हो" और चौथे नंबर पर "स्लमडॉग" रहा। अमेरिका के ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटरिंग ग्रुप ने स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 10.22 मिनट पर वेब 2.0 शब्द को 10 लाखवाँ शब्द बनाने की घोषणा की।

इस शब्द को दुनियाभर में 25 हजार बार इंटरनेट पर सर्च किया गया। इस क्रम पर आने की दौड़ में दूसरे नंबर पर जय हो, तीसरे पर नूब और चौथे पर स्लमडॉग शब्द रहे। वेब 2.0 सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ा शब्द है और यह आने वाले युग में वर्ल्ड वाइड वेब से जुड़ी सामग्रियों और सेवाओं में शामिल हो जाएगा।

लाखवाँ शब्‍द बनने की कतार के अंग्रेजी के सेक्‍सि‍टिंग, जॉम्‍बी बैंक्‍स, डीफ्रेंड जैसे शब्‍द भी शामि‍ल थे जो ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर द्वारा नि‍र्धारि‍त वैश्‍वि‍क वि‍तरण के वि‍स्‍तार की आवश्‍यकता वाले न्‍यूनतम 25000 उद्धहरणों और उद्धहरणों की गहराई के मापदंडो को पूरा करते थे।

पिछले छः माह में इस शब्द का दुनियाभर में काफी प्रचार-प्रसार हुआ। जय हो एक फिल्मी गीत है, जिसे भारत के श्रेष्ठ संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है और स्लमडॉग एक फिल्म का पहला नाम है, जिसकी मूल भाषा अँगरेजी थी और पृष्ठभूमि भारतीय। इस फिल्म ने आठ ऑस्कर के साथ-साथ कई अकादमी पुरस्कार भी हासिल किए।

गणित का फॉर्मूला

ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटरिंग ग्रुप ने इन शब्दों का क्रम तय करने के लिए गणित का एक फॉर्मूला तय किया। उसके अनुसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इन शब्दों के प्रसार और इंटरनेट खोज पर ध्यान केंद्रित किया गया।

साथ ही 'फायनेंशि‍यल सुनामी' को वेब 2.0 के ठीक बाद वाला क्रम दि‍या गया है। यह शब्‍द वि‍श्व की वि‍त्तीय संरचना से संबंधि‍त है।